For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को ही क्यों मिला मौका? गजब लड़ाकू है यह लोहे के जिगर वाला गेंदबाज

11:50 AM Sep 30, 2022 IST | kashish
जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को ही क्यों मिला मौका  गजब लड़ाकू है यह लोहे के जिगर वाला गेंदबाज
Advertisement

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज के बचे दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। सिराज को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। बुमराह पीठ में लगी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए है। इसके साथ ही उनका ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना पूरी तरह से संदिग्ध है। ऐसे में सिराज को टीम में शामिल कर टीम इंडिया अपना बैकअप प्लान को तैयार कर रही है।

Advertisement

बता दें कि सिराज इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे। टी20 विश्व कप से पहले सिराज भारतीय टीम के किसी योजना के हिस्सा नहीं थे ऐसे में अचानक सफेद गेंद क्रिकेट में उनकी वापसी के काफी हैरान करने वाला है जबकि मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी कोरोना संक्रमण पूरी तरह ठीक होकर खेलने के लिए तैयार है। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि आखिरी सिराज को किस प्लानिंग के तहत वापस बुलाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर सिराज ने दिखाया है कमाल

आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को संभावित खिलाड़ियों की सूची में भी नहीं रखा गया था लेकिन अचानक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी वापसी से उम्मीदें काफी बढ़ गई है। सिराज टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। हालांकि टी20 में उन्हें बहुत कम मौका मिला है लेकिन टेस्ट और वनडे में वह लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं।

Advertisement

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर उन्हें खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव जबकि वह बुमराह की तरह सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को परेशान करते आए हैं। सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2.85 की इकॉनमी रेट से कुल 13 विकेट झटके। इस दौरान कंगारु टीम के खिलाड़ियों को सिराज ने नाक में दम कर के रख दिया था। इसके साथ ही सिराज जिस आक्रामक अंदाज में मैदान पर गेंदबाजी करते हैं उससे भारत को जरूर फायदा मिल सकता है।

विराट ने सिराज को कहा था लोहे का जिगर वाला

विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू करने मोहम्मद सिराज क्रिकेट के प्रति इस कदर जुनूनी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के बाद उनके पिता का निधन हो गया था लेकिन वह अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सके और टीम के लिए लगातार खेलते रहे। इसके बाद विराट कोहली ने सिराज को लोहे का जिगर वाला खिलाड़ी बताया था और कहा था कि सिराज की जगह और होता तो शायद को वह नहीं खेल पाते।

Advertisement
×