रयात बाहरा में छात्रों संग अध्यापकों ने मनाई होली
होशियारपुर। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में होली का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया इस में कैंपस के सभी कॉलेजों के छात्रों ने अपने अध्यापकों के साथ होली खेली और डीजे की धुनों पर डांस किया। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है उन्होंने बताया कि होली शब्द “होला” शब्द से उत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ है नई और अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए भगवान की पूजा। उन्होंने छात्रों और अध्यपकों को होली की शुभकामनायें दी। इस मौके इवेंट को-ओडीनेटर गुरप्रीत बेदी ने बताया कि रयात बाहरा ग्रुप कॉलेजों में शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को अपनी सभ्यता के साथ जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन करवाता है और भविष्य में भी करवाएगा। इस मौके डॉ हरिंदर गिल ,डॉ पल्लवी पंडित , डॉ कुलदीप वालिया , हरिंदर जस्वाल और कुलदीप राणा के अलावा कैंपस का समस्त स्टाफ उपसिथत था।