For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

SGPC चुनाव: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बुलाई मीटिंग

11:45 AM Nov 08, 2022 IST | kashish
sgpc चुनाव  शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बुलाई मीटिंग
Advertisement

अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का जनरल इजलास कल यानि 9 नवंबर को हो रहा है। सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं और आम इजलास दोपहर 1 बजे तेजा सिंह समुंदरी हाल में होगा, जिसमें कमेटी मैंबर प्रधान, सीनियर उप प्रधान, जूनियर उप प्रधान, महासचिव तथा अंतरिम कमेटी के मैंबरों का चुनाव करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार एस.जी.पी.सी. चुनावों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने आज मीटिंग बुलाई है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल आज शाम 4:00 बजे मीटिंग करेंगे। जानकारी के अनुसार यह मीटिंग तेजा सिंह समुंदरी हाल में की जाएगी।

Advertisement

गौरतलब है कि शिरोमणि कमेटी के मैंबरों की साल में 2 बार एकत्रता होती है। मार्च महीने में बजट पर तथा नवंबर में जनरल इजलास के मौके मैंबर इकट्ठे होकर कौमी मामलों पर भी अपनी राय देते हैं। इस बार इस इजलास पर पूरी दुनिया का ध्यान लगा है। एक तरफ अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी तथा दूसरी ओर अकाली दल से बर्खास्त पूर्व एस.जी.पी.सी. प्रधान बीबी जगीर कौर में मुकाबला होने जा रहा है। शिरोमणि कमेटी की प्रधानगी को लेकर सुखबीर बादल जब से अकाली दल के प्रधान बने हैं उनकी अध्यक्षता में ही यह चुनाव होते आए हैं और इस बार अकाली दल को उनकी पार्टी की ही पूर्व अकाली नेत्री बीबी जगीर कौर टक्कर दे रही हैं। वर्चस्व की इस लड़ाई में जीत किसकी होती है यह तो बुधवार को ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल अकाली दल में बगावत के उठ रहे सुरों और बीबी जगीर कौर को बाहरी समर्थन के चलते लड़ाई काफी रोचक बनी हुई है।

Advertisement
Advertisement
×