For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

रूस ने अब पोलैंड पर दागी मिसाइल ! 2 लोगों की मौत, नाटो ने बुलाई आपात् बैठक

10:51 AM Nov 16, 2022 IST | kashish
रूस ने अब पोलैंड पर दागी मिसाइल   2 लोगों की मौत  नाटो ने बुलाई आपात् बैठक
Advertisement

इंटरनेशनल : पोलैंड ने कहा कि एक रूसी मिसाइल देश के पूर्वी हिस्से में गिरी, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। अगर मिसाइल के रूस निर्मित होने की पुष्टि हो जाती है तो यूक्रेन पर आक्रमण के बाद यह पहली बार होगा, जब रूस ने किसी ‘नाटो’ सदस्य देश पर कोई हथियार दागा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को ‘युद्ध को बढ़ावा देने वाला’ कदम बताते हुए इसकी निंदा की।

Advertisement

रूसी राजदूत  किया तलब

खबरों के अनुसार, पोलैंड के विदेश मंत्री बिग्नेव राउ ने रूसी राजदूत को तलब किया और मामले पर ‘तत्काल विस्तृत स्पष्टीकरण देने की मांग की।’ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि इस बात की ‘संभावना कम’ है कि मिसाइल रूस ने दागी। हालांकि, वह पोलैंड की जांच का समर्थन करेंगे, जिसने मिसाइल को ‘रूस निर्मित’ बताया है। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बयान में कहा कि पोलैंड ने इस बात के सबूत पेश किए हैं कि ‘आतंक सिर्फ हमारे देश की सीमा तक सीमित नहीं है।’

पोलैंड ने सैन्य तैयारियां  बढ़ाईं
पोलैंड के प्रधानमंत्री मैटिअस्ज मोराविएकी ने कहा कि उनकी सरकार हमले की जांच कर ही है और सैन्य तैयारियां भी बढ़ा दी गई हैं। पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर कहा था कि मिसाइल के रूस निर्मित होने का पता चला है। हालांकि, पोलैंड के राष्ट्रपति डूडा ने बताया कि अभी अधिकारियों को यह पता नहीं चल पाया है कि मिसाइल किसने और कहां से दागी। उन्होंने कहा कि यह ‘शायद’ रूस निर्मित है, लेकिन इस तथ्य की अभी पुष्टि की जा रही है। इस बीच, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने पोलैंड की यूक्रेन से लगी सीमा के पास हुए मिसाइल हमले पर चर्चा करने के लिए गठबंधन सदस्यों के दूतों की एक आपात बैठक बुलाई।

Advertisement

रूस को 30 देशों का रना पड़ेगा सामना
पोलैंड की ओर से जारी बयान में मिसाइल के गलती से उसकी सीमा में गिरने या यूक्रेन की मिसाइल रोधी प्रणाली के उसे मार गिराने के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। अगर रूस ने जानबूझकर पोलैंड को निशाना बनाया है तो उसे 30 देशों के गठबंधन से टकराव का सामना कर पड़ सकता है, क्योंकि नाटो गठबंधन की नींव इस सिद्धांत पर रखी गई है कि किसी भी सदस्य देश पर हमला गठबंधन पर हमला माना जाएगा। पोलैंड की मीडिया की खबरों के अनुसार, मिसाइल यूक्रेन की सीमा के पास प्रेजवोदो गांव में गिरी। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने ‘यूक्रेन-पोलैंड सीमा के पास मिसाइल हमले’ में उसका हाथ होने से इनकार करते हुए एक बयान में कहा कि तस्वीरों में कथित तौर पर जो नुकसान नजर आ रहा है, उसका रूसी हथियारों से ‘कोई लेना-देना’ नहीं है।

Advertisement
×