बस यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, इतने दिन तक हड़ताल हुई स्थगित
जालंधर : पंजाब रोडवेज पनबस पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब द्वारा जारी हड़ताल को लेकर आज प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री पंजाब के साथ एक बैठक की गई जिसमें मांगों पर चर्चा की गई। इस संबंध में अमृतसर में कल बटाला डिपो के परिचालक की जांच कराने और फिरोजपुर डिपो के परिचालक का 7 दिन के भीतर तबादला रद्द करने का पत्र जारी किया गया है।
यूनियन द्वारा आम जनता को सरकारी परिवहन बंद होने के कारण आ रही रही कठिनाइयों को मुख्य रखते हुए दिए गए समय तक हड़ताल स्थगित की जाती है। इसलिए मोहाली में सुबह का कार्यक्रम स्थगित कर सुबह गेट रैलियां कर धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
पंजाब रोडवेज पनबस/पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनयिन द्वारा राज्य कमेटी की आपात बैठक 17.11.2002 को जालंधर बस स्टैंड में रखी गई है जिसमें प्रदेश के नेता, डिपो अध्यक्ष, सचिव मौजूद रहेंगे।