पढ़िए क्यों ! डांट लगा दी ऋषि कपूर ने जूही चावला को
मुंबई। फ़िल्मी जगत। ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी साल 1992 में आई फिल्म ‘बोल राधा बोल’ से मशहूर हो गई थी। दोनों ने साथ में कई प्रोजेक्ट में काम किया। अब उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म ऋषि कपूर का आखिरी प्रोजेक्ट था, जिसके पूरा होने से पहले ही उनका निधन हो गया था।
‘शर्माजी नमकीन’ में ऋषि कपूर के साथ करने के अनुभव को साझा करते हुए जूही ने बताया कि उन्हें हमेशा उनसे डांट पड़ती थी। एक्ट्रेस ने बताया कि जब भी चिंटू जी गुस्सा करते थे, मैं हंसने लगती थी। वो प्यार से डांटते थे।
गुस्से में ऐसा बोल गए थे ऋषि कपूर: ‘शर्माजी नमकीन’ के सेट पर हुए एक वाकये को याद करते हुए जूही ने बताया, कैसे ऋषि कपूर उन पर चिल्लाने लगे थे। क्योंकि वो मॉनिटर चेक कर रही थीं। ऋषि कपूर इतने गुस्से में थे कि उन्होंने जूही चावला को “इनसिक्योर एक्टर” कह दिया था