8658 साल की मिली सजा कट्टरपंथी इस्लामिक धर्म गुरु को !
एक कट्टरपंथी इस्लामिक धर्म उपदेशक (गुरू) अदनान ओकतार को अदालत ने 8 658 साल की जेल की सजा सुनाई है। मामला तुर्की नया नाम तुर्कये का है जहां कोर्ट ने जनवरी 2021 में अदनान को 10 अलग-अलग आरोपों में दोषी ठहराया गया था। इसमें आपराधिक गिरोह चलाना, राजनीतिक और सैन्य जासूसी में शामिल होना, नाबालिगों का यौन शोषण, बलात्कार, ब्लैकमेल और टॉर्चर करने जैसे अपराध शामिल थे। अदनान ओकतार को अक्सर मॉर्डन कपड़े पहनने वाली महिलाओं के घिरे देखा जाता था जिन्हें वह ‘किटेन्स’ बुलाता था।
तुर्की की स्थानीय मीडिया के अनुसार अदनान को एक पंथ के नेता के रूप में जाना जाता था। वह महिलाओं के साथ टीवी प्रोग्राम करता था जिसमें रूढ़िवादी मूल्यों का प्रचार करता था। अदनान ने ‘हारून याह्या’ नाम से दुनिया भर की कई भाषाओं में कई किताबें भी प्रकाशित की हैं। पुलिस नेसाल 2018 में अदनान के एक विला पर छापेमारी कर इस्लामिक नेता और उसके सैकड़ों समर्थकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने खुलासा किया था कि वह इस्लामिक पंथ के नेता के रूप में एक आपराधिक गिरोह चलाता था। उसके ऑनलाइन A9 टीवी चैनल को भी बंद कर दिया गया था।
अदनान 1990 के दशक में पहली बार दुनिया के सामने आया था। वह एक ऐसे पंथ का नेता था जो कई बार सेक्स स्कैंडल में फंस चुका था। उसके ए9 टीवी चैनल ने वर्ष 2011 में ऑनलाइन प्रसारण शुरू किया था जिसकी तुर्की के धार्मिक नेताओं ने कड़ी निंदा की थी। सुनवाई के दौरान एक महिला ने आरोप लगाए थे कि अदनान ने कई महिलाओं के साथ रेप किया और उन्हें जबरन गर्भनिरोधक दवाओं को खाने के लिए मजबूर किया गया। छापेमारी में अदनान के घर से 69 हजार गर्भनिरोधक गोलियां मिली थीं। आरोपों में अमेरिका स्थित मुस्लिम स्कॉलर फतुल्लाह गुलेन के नेटवर्क का समर्थन करना भी शामिल है, जिस पर तुर्की ने 2016 में एक असफल तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया था।