कनाडा में गोली चलने से पंजाबी नौजवान की मौत
12:18 PM Jul 19, 2022 IST | kashish
Advertisement
टोरांटोः कनाडा के टोरांटो डाऊनटाऊन के 647 किंग सट्रीट वेस्ट में गत रविवार सुबह 3.30 बजे के करीब एक नाईट कल्ब में गोली चली। इस दौरान ब्रेंपटन से संबंधित एक 26 वर्षीय पंजाबी नौजवान की मौत की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान प्रदीप बराड़ के रूप में हुई है।
Advertisement
बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड दौरान प्रदीप बराड़ घायल हो गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। प्रदीप बराड़ के साथ 24 साल की एक लड़की भी घायल हो गई थी, जिसे अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस मामले संबंधित पुलिस ने अभी किसी भी संदिग्ध बारे खुलासा नहीं किया है और मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement
Advertisement