For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर पंजाब सरकार का फैसला, सभी जिलों के DC को भी दिए निर्देश

11:33 AM Sep 28, 2022 IST | kashish
शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर पंजाब सरकार का फैसला  सभी जिलों के dc को भी दिए निर्देश
Advertisement

लुधियाना : आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जहां अपने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में किया गया था। वहीं अब शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर 28 सितंबर को उसी जगह पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी के प्रधान अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।

Advertisement

इसी दिन सरकार द्वारा जिला लेवल पर भी कार्यक्रम करने का फैसला किया गया है। इस संबंधी चीफ सेक्रेटरी की मीटिंग में हुए फैसले के आधार पर लोक संपर्क विभाग के डायरेक्टर द्वारा सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक लोगों को शहीद भगत सिंह को नमन करने के लिए घरों पर तिरंगा फहराने व मोमबत्ती जलाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

इसके अलावा शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी जिलों में डी सी की अगुवाई में  केंडल मार्च होगा और साइकिल रैली, मेराथन का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसे लेकर होने वाले समारोह को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, स्पोर्टस डिपार्टमेंट, रेड क्रॉस, पी ए यू, एन जी ओ के सदस्यों के साथ मीटिंग की गई है।

Advertisement

Advertisement
×