For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

लुधियाना गैस कांड पीड़ितों को इंसाफ दिलवाये पंजाब सरकार : तीक्ष्ण सूद

04:03 PM May 02, 2023 IST | Rajbir
लुधियाना गैस कांड पीड़ितों को इंसाफ दिलवाये पंजाब सरकार   तीक्ष्ण सूद
Advertisement

होशियारपुर । भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री तीक्षण सूद, जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, धीरज ऐरी,यशपाल शर्मा ने रविवार की लुधियाना गैस कांड 11 लोगों की मौत पर भाजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि दी व शोक प्रकट करते हुए उन्होंने बताया कि जो सीवरेज में जहरीली गैस का रिसाव होना बहुत दुःख की बात हैं।  भाजपा नेताओं ने बताया कि इस घटना में 3 परिवार पूरी तरह समाप्त हो गए हैं  और पंजाब सरकार ऐसे मामलों पर गंभीरता से जो भी दोषी हैं उसके ऊपर बनती करवाई की जाये।  जिन 11 लोगों की मौत हुई हैं उनके परिवार के सदस्य को कोई न कोई सरकारी नौकरी दी जाये और उनकों बनता मुआवजा भी दिया जाये।  ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पंजाब सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि पंजाब में और कहीं ऐसी घटना न हो। भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गैस कांड में मरने वालों को  2-2 लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा की हैं  इस बात पर धन्यवाद किया।
इसके साथ-साथ पंजाब सरकार को चाहिए कि इस घटना के दौरान जो लोग जख्मी हुए हैं उनका इलाज किसी अच्छे अस्पताल में  फ्री कराया जाए ताकि उनकी जान बचाई जा सके।भाजपा नेताओं ने पंजाब के उद्योग मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा  हैं कि  सभी केमिकल वाली  फैक्ट्रियों  की तरफ ध्यान दे कर ऐसी घटनाओं को रोका जाये। लुधियाना गैस रिसाव के लिए जो इस कांड के लिए  एस.आई.टी बनाई गई है वह अपनी पूरी ईमानदारी के साथ  जांच करके अपनी रिपोर्ट दें ता जो दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा दिलाई जा सके।

Advertisement

Advertisement
×