1000 रुपये का इंतजार कर रही महिलाओं को पंजाब सरकार देने जा रही बड़ी खुशखबरी
चंडीगढ़: पंजाब की महिलाओं के बैंक खातों में जल्द ही एक हजार रुपये की राशि आ सकती है। इस योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। पहले चरण में केवल उन्हीं महिलाओं को यह सहायता राशि देने पर विचार किया जा रहा है जो अकेले घर का बोझ उठाती हैं और इन महिलाओं की रोजाना की कमाई से ही पूरा घर चलता है। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर के मुताबिक विभागीय स्तर पर सारा डाटा जुटा लिया गया है। जल्द ही पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजी जाएगी और मंजूरी मिलते ही इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। जानकारी देते मंत्री ने बताया कि पंजाब में 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये देने से सरकारी खजाने पर 125 करोड़ का बोझ पड़ने का अनुमान है। राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पूरी योजना को एक साथ लागू करना संभव नहीं है। विभाग के पास ऐसी महिलाओं के आंकड़े हैं।