डाऊनडेल में पुलिस की रेड, 24.16 ग्राम चिट्टे के साथ महिला व युवक गिरफ्तार
शिमला : शिमला के डाऊनडेल में पुलिस ने एक घर में छापामारी कर महिला व एक युवक को 24.16 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस समय-समय पर यहां निरीक्षण करती रहती है क्योंकि डाऊनडेल में पुलिस ने पहले भी कई तस्करों को पकड़ा है। इसी कड़ी में पुलिस ने उक्त घर में दबिश तो वहां मौजूद 40 वर्षीय महिला व 19 वर्षीय युवक के कब्जे से चिट्टे की खेप बरामद हुई। पुलिस की दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। इन्होंने यह चिट्टा किस जगह से लाया था इसकी जांच सदर थाने की पुलिस कर रही है।
वहीं पुलिस ने थाना बालुगंज के तहत एक युवक से 5.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गौरव कुमार निवासी मशोबरा शिमला के तौर पर हुई है। पुलिस आरोपी से पता लगा रही है कि इसने चिट्टा कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी। मामले की जांच जारी है।