For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

परमजीत कौर अपनी 29 साल की सरकारी सेवा के बाद हुयी सेवा मुक्त

03:49 PM May 05, 2023 IST | Rajbir
परमजीत कौर अपनी 29 साल की सरकारी सेवा के बाद हुयी सेवा मुक्त
Advertisement

होशियारपुर। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में कार्यरत एसएस मिस्ट्रेस परमजीत कौर अपनी 29 साल की सरकारी सेवा के बाद सेवा मुक्त हो गई | इस मौके पर करवाए गए एक समागम के दौरान प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा ने परमजीत द्वारा सेवाकाल के दौरान दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों की हर स्तर पर जाकर मदद की | उन्होंने कहा कि परमजीत कौर ने हर एक बच्चे को उसकी जरूरत के अनुसार शिक्षित करने में अहम भूमिका निभाई और उनके परीक्षा परिणाम हमेशा ही बेहतर रहे | इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि परमजीत कौर ने स्कूल के छात्रों को अपने बच्चों की तरह ही प्यार व सम्मान दिया | यही कारण है कि बच्चे जो चीज दूसरे अध्यापकों के साथ शेयर नहीं कर सकते थे वह परमजीत मैडम के पास जाकर उसका हल तलाशने का प्रयास करते थे | उन्होंने कहा कि परमजीत कौर ने हमेशा विभाग द्वारा दिए गए प्रत्येक कार्य को पहल के आधार पर पूरा किया |इस मौके पर परमजीत कौर उनकी बेटी रमनदीप कौर तथा दामाद सुदेश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | इस मौके पर लेक्चरर पूनम विरदी,लेक्चरर बलविंदर कौर, लेक्चरर लवजिंदर सिंह, लेक्चरर अशोक कालिया, लेक्चरर अनुराधा,अंकुर शर्मा, आकाशदीप कौर,सुनीता रितु वर्मा,मनजिंदर कौर, जसप्रीत कौर तथा रजनीश डडवाल भी उपस्थित थे | फोटो कैप्शन,: मैडम परमजीत कौर को सम्मानित करते लेक्चरर संदीप कुमार सूद | साथ हैं प्रिंसिपल वैशाली चड्डा,लेक्चरर पूनम विरदी, रितु वर्मा व अन्य|

Advertisement

Advertisement
×