For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

मां चिंतपूर्णी के दरबार में 8 माह में चढ़ा 20.93 करोड़ से अधिक का चढ़ावा

12:01 PM Sep 22, 2022 IST | kashish
मां चिंतपूर्णी के दरबार में 8 माह में चढ़ा 20 93 करोड़ से अधिक का चढ़ावा
Advertisement

चिंतपूर्णी : धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर में 12 महीने भक्तों की आवाजाही लगी रहती है और दूरदराज के राज्यों से श्रद्धालु मां के दरबार में माता रानी के दर्शन करने पहुंचते हैं। यही नहीं, मां के भक्त चिंतपूर्णी मंदिर में सोना-चांदी चढ़ाने के साथ नकद चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। श्रद्धालुओं की माता के प्रति बेहद आस्था के चलते मंदिर न्यास चिंतपूर्णी को हर साल दानपात्रों से करोड़ों का चढ़ावा प्राप्त होता है। अगर इसी साल की बात की जाए तो चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट को जनवरी से अगस्त तक 8 महीनों में 20 करोड़, 93 लाख, 74 हजार 319 रुपए की नकदी दानपत्रों से चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। मंदिर कार्यालय में तैनात वित्त अधिकारी शम्मी राज ने इसकी पुष्टि की है। शम्मी राज ने बताया कि मां के दरबार में श्रद्धालु दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाते हैं, जिसके चलते मंदिर न्यास को अच्छी-खासी आमदन होती है और यह पैसा मंदिर के विकास कार्यों पर खर्च किया जाता है।

Advertisement

Advertisement
×