For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनाडा के मंत्री विक्टर फेडेली से मिले कपिल शर्मा, बैक स्टेज से वायरल हुईं काॅमेडियन और मंत्री की ये तस्वीरें

02:42 PM Jul 05, 2022 IST | kashish
कनाडा के मंत्री विक्टर फेडेली से मिले कपिल शर्मा  बैक स्टेज से वायरल हुईं काॅमेडियन और मंत्री की ये तस्वीरें
Advertisement

Kii कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने यूएस टूर में बिजी हैं। कुछ दिनों पहले ही कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ कनाडा के लिए निकले थे। उन्होंने वैंकूवर के लोगों के सामने परफॉर्म किया। इस शो से कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं थीं। कनाडा के मंत्री विक्टर फेडेली भी कपिल शर्मा की स्टेज परफॉर्मेंस देखने पहुंचे।

Advertisement

परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद विक्टर बैक स्टेज जाकर कपिल से मिले और इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस मुलाकात की एक तस्वीर विक्टर फेडेली ने शेयर किया है।

विक्टर फेडेली के ट्वीट के बाद कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से इन तस्वीरों को री-शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा-‘हमारे शो में आने और इसे अधिक विशेष बनाने के लिए आपका धन्यवाद मिस्टर फेडेली। वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

Advertisement

कपिल इन दिनों कनाडा में मस्ती भरा समय गुजार रहे हैं। यहां वह अपनी टीम सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और राजीव ठाकुर के साथ पहुंचे हैं।

कपिल शर्मा का पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का आखिरी एपिसोड कुछ दिन पहले ही प्रसारित किया गया था। इस शो में फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की टीम फिल्म प्रमोशन करने पहुंची थी। अब कहा जा रहा है कि शो दोबारा टीवी पर नहीं लौटेगा बल्कि अब इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।

 

 

 

 

 

Advertisement
×