For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में अंतराष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन

12:36 PM May 09, 2023 IST | Rajbir
रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में अंतराष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन
Advertisement

होशियारपुर। रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में अंतराष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। जिस में चायना से डॉ राजीव सिंगला ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया। उक्त जानकारी कॉलेज के प्रभारी प्रो मनोज कटुआल देते हुए बताया कि डॉ सिंगला जो कि चायना में इंस्टिट्यूट फॉर सिस्टम्स जेनेटिक्स , वेस्ट चायना हॉस्पिटल , सिचुआन यूनिवर्सिटी , चेंगडु , सिचुआन में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि रयात बाहरा ग्रुप के विशेष निमंत्रण पर डॉ सिंगला होशियारपुर कैंपस में आयोजित अंतराष्ट्रीय सेमीनार में हिस्सा लेने के लिए उपसिथत हुए। इस मौके डॉ सिंगला ने फार्मेसी अधीन नवीनतम खोज तथा दवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूद छात्रों प्रदान की। इस मौके डॉ सुरेश कुमार जो कि बतौर प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मेसी पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में कार्यरत हैं , उन्होंने ने भी छात्रों को फार्मेसी प्रोफेशन से जुड़े विषयों के बारे जागरूक किया। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और छात्रों को अपने जीवन में फार्मेसी क्षेत्र में तरक्की करने के लिए प्रेरणा दी। इस मौके प्रो अमित शर्मा ने मंच संचालन किया। इस सेमीनार में फार्मेसी कॉलेज के प्रो संजीव ,प्रो दविंदर , प्रो सिमरजीत , प्रो नेहा , प्रो अनुराधा , प्रो बलदीप , प्रो दमनदीप , प्रो आशिता ,प्रो संतोष , प्रो मोनिका , प्रो गुरप्रीत , प्रो आँचल के अलावा समस्त स्टाफ व् छात्र उपसिथत थे।

Advertisement

Advertisement
×