For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेहत के लिए वरदान है हरी मेथी, सर्दियों में करें अपनी डाइट में शामिल

12:50 PM Oct 28, 2022 IST | kashish
सेहत के लिए वरदान है हरी मेथी  सर्दियों में करें अपनी डाइट में शामिल
Advertisement

Health : सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में ज्यादातर हरी सब्जियां आती हैं। इन सब्जियों का सेवन करने से कई बीमारियां भी दूर रहती हैं। सर्दियों में पाई जाने वाली सब्जियों में से एक मेथी भी है। मेथी की तासीर गर्म होती है। इसलिए इसका सेवन सर्दियों में किया जाता है। मेथी में कैल्शियम, विटामिन-ए, विटामिन-सी, पौटेशियम, कैल्शियम, सेलेनियम, मैंगनीज, विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस सब्जी का सेवन करने से आपको क्या-क्या फायदे होंगे..

Advertisement

डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान

मेथी में पाया जाने वाला अमिनो एसिड डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। आप इसकी सब्जी, जूस या फिर इसके पत्तों का सेवन कर सकते हैं। मेथी के पत्तों का सेवन भी डायबिटीक रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।

Advertisement

पाचन को रखे दुरुस्त

मेथी का सेवन करने से पाचन भी दुरुस्त रहता है। इसमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है। यह पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा यह पाचन के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। यदि आपको पेट संबंधी कोई भी समस्या है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं।

वजन करे कम

यदि आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो इस सब्जी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। हरी मेथी में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है वहीं इसमें कैलोरी कम मात्रा में मौजूद होती है। इसका सेवन करके आप मोटापे को कंट्रोल कर सकते हैं।

हड्डियों को करे मजबूत

मेथी में प्रोटीन काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। यह आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में भी सहायता करती है। इसका सेवन करने से आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं। इसके अलावा सर्दियों में मेथी खाने से जोड़ों के दर्द से भी आराम मिलता है।

काले होंगे बाल

मेथी की पत्तियां बालों के लिए भी बहुत ही लाभदायक मानी जाती हैं। इसकी पत्तियों को पीसकर बालों में लगाने से आपके बाल काले, घने और चमकदार बनेंगे। मेथी में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं।

स्किन के लिए लाभदायक

मेथी त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक होती है। इसका सेवन करने से त्वचा के निशान, दाग-धब्बे कम होते हैं। इसके अलावा नियमित मेथी की सब्जी खाने से पिंपल भी दूर होते हैं।

Advertisement
×