चार दिन पहले मां बनीं पत्नी को उतारा मौत के घाट, शक के चलते पति ने की हत्या
कपूरथला: आम तौर पर लोग अस्पताल में नई जिंदगी की उम्मीद में आते हैं, लेकिन 24 वर्षीय बलविंदर कौर इस लिहाज से बेहद बदनसीब निकली। बलविंदर कौर ने गायनी वार्ड में एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन उसके पति ने संदेह के चलते पत्नी की सांसें रोककर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें नवजात अपने पिता के हाथों मां की मौत का मंजर निहार रहा है।
बताया जा रहा है आरोपित पति अपनी पत्नी पर संदेह करता था, जिसके चलते उसने पत्नी का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। जानकारी अनुसार, गांव केसरपुर की बलविंदर कौर पत्नी मनजीत सिंह गत एक जून को सिविल अस्पताल कपूरथला के गायनी वार्ड में भर्ती हुई थी, जिसने सिजेरियन आपरेशन के बाद एक लड़के को जन्म दिया। पति ने शक के चलते शनिवार सुबह करीब चार बजे अपने हाथों से पत्नी का मुंह दबाकर उसकी जान ले ली। हालांकि इनका कुछ वर्ष पहले ही प्रेम विवाह हुआ था और दोनों का पहले भी एक बेटा है।