For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशे ने तबाह किया एक और घर, ओवरडोज से फार्मासिस्ट की मौत

01:20 PM Sep 19, 2022 IST | kashish
नशे ने तबाह किया एक और घर  ओवरडोज से फार्मासिस्ट की मौत
Advertisement

तरनतारन : नशे की ओवरडोज से 1 और घर तबाह होने का दुखदाई समाचार प्राप्त हुआ है ।जिले के कस्बा सरहाली कलां के निवासी वैटर्नरी फार्मासिस्ट नौजवान की नशे का टीका लगाने से मौत हो गई। इस बाबत पारिवारिक सदस्यों द्वारा थाना सदर पट्टी की पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Advertisement

जानकारी देते हुए रजवंत सिंह वैटर्नरी फार्मासिस्ट निवासी शहबाजपुर ने बताया कि उसका भांजा निशान सिंह पुत्र सुबेग सिंह निवासी सरहालीकलां जो बतौर वैटर्नरी फार्मासिस्ट गांव दुबली में स्थित गौशाला में नौकरी करता था। शनिवार शाम को निशान सिंह द्वारा नशे का टीका लगाने के कारण गौशाला में देहांत हो गया। रजवंत सिंह ने बताया कि निशान सिंह अपने पीछे 4 साल के बेटे और पत्नी  हरजीत कौर को छोड़ गया है। वर्णनीय है कि जिले में नशे की ओवरडोज के कारण बीते महीने में कई मौतें हो चुकी है जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं ।

Advertisement
Advertisement
×