For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

91 प्रतिशत से अधिक अंक लेने पर डॉ शुक्ला ने उमेश सूद को किया सम्मानित

02:10 PM Mar 29, 2023 IST | Rajbir
91 प्रतिशत से अधिक अंक लेने पर डॉ शुक्ला ने उमेश सूद को किया सम्मानित
Advertisement

होशियारपुर। श्री सनातन धर्म सभा के सचिव डॉक्टर बिंदुसार शुक्ला ने एस.डी. सिटी. पब्लिक स्कूल आदमवाल के 11वीं कक्षा के छात्र उमेश सूद को वार्षिक परीक्षा में 91 प्रतिशत से अधिक अंक लेने पर सम्मानित किया | इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के प्रधान सेठ गोपीचंद कपूर, जिला भाजपा के प्रेस सचिव कमल वर्मा तथा नरेश कुमार भी उपस्थित थे | इस मौके पर डॉ बिंदुसार शुक्ला ने कहा कि जो विद्यार्थी पूरा वर्ष गंभीरता के साथ मेहनत करता है वार्षिक परीक्षा में उसे अच्छे अंक लेने में कभी मुश्किल नहीं होती | उन्होंने कहा कि अध्यापक हमेशा यही चाहता है कि उसका विद्यार्थी उससे भी आगे निकले | अब यह विद्यार्थी के अधिकार क्षेत्र में होता है कि वह अध्यापक द्वारा दी जा रही शिक्षा को कितना अमल में लाता है | उन्होंने कहा कि आज का दौर शिक्षा का दौर है | शिक्षा के बिना किसी भी क्षेत्र में मनुष्य आगे नहीं बढ़ सकता | उन्होंने उमेश सूद द्वारा 91 प्रतिशत से अधिक अंक लेने पर अध्यापकों के साथ-साथ उसके अभिभावकों लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा साक्षी सूद द्वारा करवाई गई मेहनत को उसकी सफलता का श्रेय दिया | उन्होंने कहा कि अगली बार 12वीं की परीक्षा में भी अच्छे अंक लेकर वह स्कूल तथा अपने माता पिता का नाम रोशन करेगा | इस मौके पर उमेश सूद ने कहा कि श्री सनातन धर्म सभा के सचिव डॉक्टर बिंदुसार शुक्ला तथा श्री रामलीला कमेटी के प्रधान सेठ गोपीचंद कपूर से आशीर्वाद लेने के बाद वह अपने आपको गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं | फोटो कैप्शन : उमेश सूद को सम्मानित करते डॉक्टर बिंदुसार शुक्ला तथा सेठ गोपीचंद कपूर |

Advertisement

Advertisement
×