रयात बाहरा स्कूल के डिम्पलप्रीत ने आईआईटी रोपड़ में किया शानदार प्रदर्शन
01:55 PM Mar 29, 2023 IST | Rajbir
Advertisement
होशियारपुर। रयात बाहरा स्कूल के खिलाड़ियों ने आईआईटी रोपड़ में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में बेहतरीन प्रदर्शन किया । उक्त जानकारी स्कूल प्रिंसिपल प्रेम लता ने देते हुए कहा कि आईआईटी रोपड़ में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में जेवलिन थ्रो मुकाबलों में 30 के करीब खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था डिम्पलप्रीत जो कि 10 +2 का छात्र है जिसने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया। इस मौके पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना और रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने डिम्पलप्रीत को इस सफ़लता हार्दिक बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने भी खिलाड़ी डिम्पलप्रीत को हार्दिक बधाई दी। खेल अधिकारी गुरप्रीत झिम ने बताया कि होशियारपुर कैंपस के खिलाड़ियों की भविष्य में आने वाले मुक़ाबलों के लिए तैयारी शुरू करवा दी गई।
Advertisement
Advertisement