श्रद्धा की डेडबाॅडी के पास रात भर हत्यारा पिता रहा गांजा
नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से दिल्ली पुलिस लगातार पूछाताछ कर रही है। जिसमें उसने कई अहम राज उगले हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आफताब ने पूछताछ में बताया कि वह गांजे व दूसरे अन्य तरह के ड्रग्स के सावन करता था जिसके नशे में ही उसने श्रद्धा की हत्या कर दी।
आफताब ने पुलिस को बताया कि वह श्रद्धा को मारना नहीं चाहता था, लेकिन वह उसके ऊपर चिल्ला रही थी ऐसे में उशने गुस्से में आकर श्रद्धा का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। आफताब के मुताबिक, 18 मई की रात 9 से 10 बजे के बीच गला दबाकर उसने श्रद्धा की हत्या की, और उसी रात भर श्रद्धा की डेड बॉडी के पास बैठकर गांजे से भरी सिगरेट पीता रहा।
इतना ही नहीं उसने पूछताछ में यह भी बताया है कि श्रद्धा की डेड बॉडी के कुछ पार्ट्स उसने देहरादून में भी फेंके है। पुलिस के मुताबिक आफताब को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा को मारने का अफसोस नहीं है, वह लॉकअप में चैन से सो रहा है।