For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

कस्टम विभाग को मिली सफलता, एयरपोर्ट पर यात्री से बरामद किया लाखों का सोना

11:49 AM Nov 17, 2022 IST | kashish
कस्टम विभाग को मिली सफलता  एयरपोर्ट पर यात्री से बरामद किया लाखों का सोना
Advertisement

अमृतसर: श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से अमृतसर आए एक यात्री के सामान से 411 ग्राम सोना जब्त किया है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 21.69 लाख रुपए आंकी जा रही है।

Advertisement

यात्री ने सोने को पेस्ट फोम बनाकर अपने सामान में छिपाया हुआ था और तस्करी करने के इरादे से यह कार्रवाई की थी, लेकिन विभाग की टीम को चकमा देने में असफल रहा। कस्टम विभाग यात्री के अन्य साथियों की तलाश कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले डी.आर.आई. की टीम ने अमृतसर से दुबई जाने वाली फ्लाइट के एक यात्री से 1.52 करोड़ रुपए की विदेशी करंसी जब्त की थी जिसको सोना खरीदने के लिए दुबई ले जाया जा रहा था।
Advertisement
×