For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

CIA स्टाफ ने पकड़ा हैरोइन व नशीली गोलियों साथ आरोपी 

11:58 AM Jul 08, 2022 IST | kashish
cia स्टाफ ने पकड़ा हैरोइन व नशीली गोलियों साथ आरोपी 
Advertisement

कपूरथला : सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान 25 ग्राम हैरोइन की खेप के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है, वहीं थाना कोतवाली की पुलिस ने 137 नशीली गोलियों के साथ एक अन्य व्यक्ति को काबू किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर राजू पुत्र बलकार निवासी नवां पिंड भट्ठे थाना कोतवाली कपूरथला से 25 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह लम्बे समय से ड्रग बेचने का धंधा करता है और वह बरामद ड्रग अपने खास ग्राहकों को बचने जा रहा था। वहीं दूसरी ओर गांव बूटा के नजदीक नाकाबंदीदौरान जब एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो उसने भागने की कोशिश की परंतु पुलिस टीम ने पीछा करके उसे काबू कर लिया। जब गिरफ्तार आरोपी से उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम नानक सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी गांव बूट कोतवाली कपूरथला बताया।

Advertisement

Advertisement
×