प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से हो जाएगी विधानसभा चुनाव की शुरूआत : जयराम
गोहर : 24 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पड्डल मैदान में होने वाली युवा संकल्प रैली से विधानसभा चुनाव का आगाज हो जाएगा। यह बातमुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने विस गृह क्षेत्र के देवधार, खारसी व कुटला खनुला के एकदिवसीय प्रवास के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रात: दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी जिसे केंद्रीय नेतृत्व ने सायं तक टाल दिया और बैठक सायं को निर्धारित की है। इसी कारण अन्य कार्यक्रम निर्धारित न होने पर उन्होंने यह कार्यक्रम सराज के उक्त स्थानों पर रखा। जयराम ठाकुर ने कहा कि अब गिले-शिकवे दोहराने का समय नहीं है, मैं जानता हूं क्षेत्र के लोगों की ज्यादातर मांगों पर काम हुआ है और कुछ शेष रह गई हैं जिनका समाधान आगे भी किया जा सकता है। इसलिए सराज का हर व्यक्ति जयराम ठाकुर बनकर अभी से जुट जाए।
कांग्रेस हमेशा नए मतदाताओं को बरगलाने में माहिर
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह पार्टी हमेशा नए मतदाताओं को बरगलाने में माहिर है। जब इन्हें जरूरत पड़ती तो ये नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों के बीच पहुंच जाते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का जमाना बीते दिनों की बात रह गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों से संबंधित जायजा लिया व कई घोषणाएं कीं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।