विमान में लग गई आग, 2 अग्निशामकों की मौत व बाल-बाल बचे 108 लोग
पेरू की राजधानी लीमा के एयरपोर्ट पर शुक्रवार को रनवे पर फायर बिग्रेड का एक ट्रक प्लेन से जा टकराया। हादसे में ट्रक में सवार दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, लेकिन यह अच्छा रहा कि इसमें सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। लीमा के जॉर्ज चावेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट टेकऑफ कर रही थी तभी रनवे पर सामने से एक ट्रक आ गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच दूरी काफी थी। जैसे ही विमान पास आया ट्रक ड्राइवर ने बचने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
प्लेन ट्रक को रौंदता चला गया। विमान का एक विंग जमीन से घिसटा और उसमें आग लग गई। विमान में 102 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए। एयरपोर्ट के एक अफसर ने बताया कि हादसे के बाद एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिए गए। हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हमने तुरंत कार्रवाई कर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जब विमान उड़ान भर रहा था तो दमकल का ट्रक रनवे में क्यों घुस गया।