For the best experience, open
https://m.jangathatimes.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lal Singh Chaddha और आमिर खान की तारीफ पर Aakash Chopra को पड़ीं गालियां, लोग यूट्यूब चैनल कर रहे अनसब्सक्राइब

12:25 PM Aug 12, 2022 IST | kashish
lal singh chaddha और आमिर खान की तारीफ पर aakash chopra को पड़ीं गालियां  लोग यूट्यूब चैनल कर रहे अनसब्सक्राइब
Advertisement

sports : आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर बॉलीवुड फिल्म Lal Singh Chaddha को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल जारी है। आमिर खान और उनकी फिल्म की तारीफ करने वाले भारतीय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को कई लोगों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर गालियां दीं। यही नहीं, कुछ लोगों ने तो उनके यूट्यूब चैनल अनसब्सक्राइब करके उसका स्क्रीनशॉट आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है।

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर आमिर खान की एक्टिंग और फिल्मी की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा- कल रात लाल सिंह चड्ढा देखा। आमिर का क्या शानदार प्रदर्शन है… उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन (और यह किसी के लिए भी बहुत कुछ कहता है जो उसके पास है…लगान, गजनी, दंगल आदि)। फिल्म आप पर बढ़ती है और आपको लाल सिंह से प्यार हो जाता है। बधाई आमिर खान। ऑल द बेस्ट।

इस पोस्ट पर ट्रोल्स की कड़ी प्रतिक्रिया आने के बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। उसमें उन्होंने उस यूजर को रिप्लाय किया, जिसने उनके यूट्यूब चैनल को अनसब्सक्राइब करके स्क्रीन शॉट शेयर किया था।

Advertisement

उन्होंने लिखा- अलविदा… मैं अपने हर एक सब्सक्राइबर की कद्र करता हूं… उन्हें बहुत प्यार करता हूं लेकिन अगर आपको लगता है कि मैं ऐसी राय का हकदार नहीं हूं जो आपकी राय से मेल नहीं खाती है, तो मैं आपको खुद से बाहर कर दूंगा। उनके इस पोस्ट पर फिर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

Advertisement
×